दरभंगा-समस्तीपुर SH 50 पर ढाई किमी में कटाव, शुरू हुआ मरम्मत कार्य - flood in bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के कई जिले बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. बागमती और अधवारा समूह की नदियों की बाढ़ से जिले में बड़ी तबाही मची है. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब स्थिति का जायजा लेने पहुंचे तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. कुछ दिन पहले तक दरभंगा-समस्तीपुर एसएच 50 पर दो-ढाई फीट तक पानी बह रहा था. सड़क से उतरने के बाद अब बाढ़ के पानी ने इसे करीब ढाई किमी में काटना शुरू कर दिया है. जिससे ग्रामीण काफी डरे-सहमे हैं. दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड बाढ़ की वजह से पहले से बंद है. अब अगर ये सड़क कटती है तो दोनों जिलों की बड़ी आबादी के बीच यातायात पूरी तरह भंग होने का खतरा है. हालांकि, पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों की टीम इस सड़क की मरम्मत में लगी हुई है. स्थानीय रामविनोद सिंह ने कहा कि अगर ये सड़क कटती है तो यातायात बंद हो जाएगा और लोगों को काफी दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि 1997 से इस इलाके में बाढ़ की खराब स्थिति है. हायाघाट के पूर्व विधायक स्व. उमाधर प्रसाद सिंह ने हायाघाट रेलवे पुल के चौड़ीकरण का प्रस्ताव विधानसभा से पास करवाया था, लेकिन वह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया.