मेलबर्न: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन समाप्त हो गया है. आज का दिन भारत के 21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा. क्योंकि वो उस वक्त बल्लेबाजी करने आए थे जब भारत का 221 पर सातवां विकेट गिर गया और भारत के सामने फॉलोऑन बचाने की चुनौती थी. भारत को अभी भी इसे टालने के लिए 84 रन बनाने था. लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 105 रन ऐतिहासिक पारी न केवल टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाल बल्कि भारत को कम से कम मैच बचाने की उम्मीद दे दी है.
नीतीश कुमार के पिता हुए भावुक
नीतीश कुमार की इनिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो शेयर करके बधाई दे रहे है. इसी बीच नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी की भी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो नम आंखों के साथ मेलबर्न स्टेडियम में हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा कर रहें है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब नीतीश ने 171 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा, तो स्टैंड में बैठे उनके पिता मुत्याला की आंखों में आंसू आ गए थे और उन्होंने अपने आस-पास के सभी लोगों से बधाई मिलने पर दिल से हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा किया.
Emotions erupted when #NitishKumarReddy brought up his maiden Test ton! 🇮🇳💪#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4 | SUN, 29th DEC, 4:30 AM | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/f7sS2rBU1l
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
हम अपने जीवन में इस दिन को नहीं भूल सकते
इस दौरान मुत्याला ने ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स पर एडम गिलक्रिस्ट से भी बात की. उन्होने कहा कि हमारे परिवार के लिए, यह एक खास दिन है और हम अपने जीवन में इस दिन को नहीं भूल सकते. वह 14-15 साल की उम्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में. यह एक बहुत ही खास एहसास है. मैं बहुत तनाव में था जब नितीश 99 रन पर थे. उस समय केवल आखिरी विकेट बचा था. शुक्र है कि सिराज बच गया.
नीतीश के पिता के आंसू में छिपा है उनका त्याग
नीतीश को अपना पहला टेस्ट शतक बनाते देख मुत्याला के आंसू भी उनके बेटे को भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए किए गए उनके त्याग और प्रयासों को सही साबित करते हैं. दरअसल 2016 में मुत्याला विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के साथ काम कर रहे थे और उन्हें राजस्थान के उदयपुर में स्थानांतरित किया जाना था.
Absolute cinema! 🎥😮💨
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
As #NitishKumarReddy brought up his maiden Test century in the #BoxingDayTest, relive the nail-biting drama that unfolded leading up to his milestone moment!#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4, SUN, 29th DEC, 4:30 AM pic.twitter.com/N0YMj54MYU
लेकिन युवा नीतीश के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए, मुत्याला ने अपनी मूल्यवान सरकारी नौकरी से समय से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया और घर पर ही रहने लगे. 28 दिसंबर 2024 मुत्याला रेड्डी के जीवन में हमेशा के लिए एक अविस्मरणीय दिन रहेगा, क्योंकि उनके बेटे नितीश कुमार रेड्डी ने एमसीजी में यादगार टेस्ट शतक बनाया. यह एक अविस्मरणीय क्षण था मुत्याला के त्याग को दर्शाता है.
सचिन तेंदुलकर ने की नीतीश की तारीफ
सचिन तेंदुलकर से लेकर कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी रेड्डी के शतक की सराहना कर रहै है. सचिन ने एक्स पर लिखा कि नीतीश की यादगार पारी, उन्होंने मुझे पहले टेस्ट से ही प्रभावित किया है और उनका धैर्य पूरे टेस्ट में देखने को मिला है. आज उन्होंने इस सीरीज में एक महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपने खेल को और भी बेहतर बना दिया. सुंदर ने भी उनका शानदार और बेहतरीन साथ दिया. भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एमसीजी में उपस्थित 87,073 प्रशंसकों के बीच अपने परिवार के सामने नितीश द्वारा अपना पहला टेस्ट शतक बनाने के क्षण को "अभूतपूर्व" बताया.
A knock to remember by Nitish. He has impressed me right from the 1st Test and his composure and temperament have been on display right through. Today he took it a notch higher to play a crucial innings in this series. Wonderfully and ably supported by @Sundarwashi5 as well.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 28, 2024
Well… pic.twitter.com/XA2asQVphR
रेड्डी के नाम दर्ज हुए कई बड़े रिकॉर्ड
रेड्डी के शतक ने अब उन्हें मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया है. वह आठवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. अपने नाबाद 105 रन के ज़रिए रेड्डी एमसीजी में अपना पहला टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं, इससे पहले 1948 में वीनू मांकड़ ने ऐसा किया था.
Nitish Reddy's century is etched in history—feel the intensity of the match with Star Cam! From every angle, it’s pure brilliance! #AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4, SUN, 29th DEC, 4:30 AM pic.twitter.com/3eWgN27aDq
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का तीसरा दिन
रेड्डी के शतक पूरा करने के बाद सिर्फ़ एक ओवर का ही खेल हो पाया क्योंकि खराब रोशनी के चलते खेल को रोकना पड़ा और तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया. उस समय भारत का स्कोर 9 विकेट पर 358 रन है और भारत अब ऑस्ट्रेलिया से 116 रन ही पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 474 रन बनाए थे. इस मैच में अब सिर्फ़ दो दिन का खेल बचा हुआ है और रेड्डी के इस प्रदर्शन ने भारत को कम से कम मैच बचाने की उम्मीद दे दी है.