नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने के लिए तैयार है. पार्टी ने अब तक 48 सीट पर बढ़त बना ली है. इस बीच ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की उम्मीदवार शिखा रॉय ने आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को हराकर उलटफेर कर दिया.
चुनाव आयोग के अनुसार शिखा रॉय ने 3,188 मतों के अंतर से जीत हासिल की. 60 वर्षीय शिखा रॉय दो बार पार्षद रही हैं. उन्होंने AAP के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ चुनाव लड़ा. वह पेशे से एक वकील हैं.
ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से शिखा रॉय ने AAP के सौरभ भारद्वाज और कांग्रेस के गर्वित सिंघवी के खिलाफ लड़ा. शिखा को कुल 49594 वोट मिले, जबकि सौरभ भारद्वाज 46406 वोट ही मिल सके, जबकि सिंघवी के खाते में महज 6711 वोट ही आए और वह तीन नंबर पर रहे.
लुधियाना के सरकारी कॉलेज से पढ़ाई
MyNeta पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने लुधियाना के सरकारी कॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री ली और चंडीगढ़ पीयू के लॉ विभाग से एलएलबी किया है. उनके पास 16 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और 3 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारियां हैं.
जीत की ओर बढ़ रही है बीजेपी
चुनाव आयोग के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी 39 सीटों पर आगे है और अब तक नौ सीटें जीत चुकी है. वहीं, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP 13 सीटों पर आगे चल रही है और नौ सीटें जीत चुकी है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था, जिसमें भारत के चुनाव आयोग के अनुसार लगभग 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था।
एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी
इससे पहले एग्जिट पोल में भी जपा की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की गई थी. स माई इंडिया जैसे प्रमुख पोलस्टर्स ने भगवा पार्टी के लिए 45-55 सीटों की जीत की भविष्यवाणी की थी जबकि आप को 15-25 सीटें मिलने का अनुमान था.