पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बैरागीबाग हाई स्कूल के स्कूल के पास एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव पर कई जगहों पर जख्म के निशान थे. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गयी होगी. वहीं पुलिस का मानना है कि महिला की अन्यत्र हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया होगा. शव की पहचान नहीं हो सकी थी.
एफएसएल टीम ने जांच कीः मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बैरागीबाग हाईस्कूल की चारदीवारी के बाहर अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के दाहिने गाल का हिस्सा कटा हुआ था. उसके चेहरे पर भी खून के धब्बे थे. प्रारंभिक जांच के बाद पटना से एफएसएल की टीम और श्वान दस्ता को बुलाया गया. एफएसएल की टीम मौके से जांच के लिए नूमना संग्रह कर अपने साथ ले गई.
शव की पहचान चुनौतीः पुलिस के सामने शव की पहचान कराना चुनौती है. पुलिस का मानना है जबतक शव की पहचान नहीं होगी तबतक हत्या के एंगल का पता नहीं चल सकेगा. वहीं पुलिस को शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत कैसे हुई, इसका पता चल सकेगा. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष होगी. शव की पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.
"बैरागीबाग गांव में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान है. महिला की पहचान होने व शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है."- नव वैभव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी
इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में सिर कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस