ETV Bharat / state

मसौढ़ी में हाईस्कूल के पास अज्ञात महिला का शव बरामद, पीट-पीट कर हत्या की आशंका - MURDER IN PATNA

राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक महिला का शव बरामद किया गया. पीट-पीट कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.

woman body found in Masaurhi
मसौढ़ी में महिला का शव बरामद. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2024, 4:30 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बैरागीबाग हाई स्कूल के स्कूल के पास एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव पर कई जगहों पर जख्म के निशान थे. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गयी होगी. वहीं पुलिस का मानना है कि महिला की अन्यत्र हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया होगा. शव की पहचान नहीं हो सकी थी.

एफएसएल टीम ने जांच कीः मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बैरागीबाग हाईस्कूल की चारदीवारी के बाहर अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के दाहिने गाल का हिस्सा कटा हुआ था. उसके चेहरे पर भी खून के धब्बे थे. प्रारंभिक जांच के बाद पटना से एफएसएल की टीम और श्वान दस्ता को बुलाया गया. एफएसएल की टीम मौके से जांच के लिए नूमना संग्रह कर अपने साथ ले गई.

woman body found in Masaurhi
स्कूल के पास जमा लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

शव की पहचान चुनौतीः पुलिस के सामने शव की पहचान कराना चुनौती है. पुलिस का मानना है जबतक शव की पहचान नहीं होगी तबतक हत्या के एंगल का पता नहीं चल सकेगा. वहीं पुलिस को शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत कैसे हुई, इसका पता चल सकेगा. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष होगी. शव की पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

"बैरागीबाग गांव में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान है. महिला की पहचान होने व शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है."- नव वैभव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में सिर कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बैरागीबाग हाई स्कूल के स्कूल के पास एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव पर कई जगहों पर जख्म के निशान थे. आशंका जतायी जा रही है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गयी होगी. वहीं पुलिस का मानना है कि महिला की अन्यत्र हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया होगा. शव की पहचान नहीं हो सकी थी.

एफएसएल टीम ने जांच कीः मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बैरागीबाग हाईस्कूल की चारदीवारी के बाहर अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के दाहिने गाल का हिस्सा कटा हुआ था. उसके चेहरे पर भी खून के धब्बे थे. प्रारंभिक जांच के बाद पटना से एफएसएल की टीम और श्वान दस्ता को बुलाया गया. एफएसएल की टीम मौके से जांच के लिए नूमना संग्रह कर अपने साथ ले गई.

woman body found in Masaurhi
स्कूल के पास जमा लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

शव की पहचान चुनौतीः पुलिस के सामने शव की पहचान कराना चुनौती है. पुलिस का मानना है जबतक शव की पहचान नहीं होगी तबतक हत्या के एंगल का पता नहीं चल सकेगा. वहीं पुलिस को शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत कैसे हुई, इसका पता चल सकेगा. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष होगी. शव की पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

"बैरागीबाग गांव में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान है. महिला की पहचान होने व शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है."- नव वैभव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में सिर कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.