जब मुसीबत आयी सिर तो अधिकारियों की खुली नींद, तटबंध की मरम्मती का काम शुरू - बाउर गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7740655-thumbnail-3x2-img.jpg)
जिले के घनश्यामपुर प्रखंड में कमला नदी पर बने रसियारी तटबंध पर इलाके के लोगों को बाढ़ से बचाने की जिम्मेदारी है. पिछले साल की बाढ़ में ये तटबंध 29 जगह से क्षतिग्रस्त हुआ था. इस साल भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई इलाको में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हैरानी की बात ये है कि स्थानीय प्रशासन अब जागा है और बारीश की शुरुआत में तटबंध के निर्माण का काम शुरु किया है. नेपाल की तराई और मिथिलांचल में हो रही भारी बारिश की वजह से जिले की नदियां उफना रही हैं. इलाके के बाउर गांव का संपर्क पहले ही दूसरे गांवों से कट चुका है. वहीं देवना, पाली, श्यामपुर और रसियारी गांवों के पास भी बाढ़ का पानी जल्द पहुंचने की आशंका बढ़ गई है. ऐसे में लोग सरकार और प्रशासन की तत्परता को लेकर सवाल उठा रहे हैं.