लॉकडाउन में ऑटो रिक्शा चालकों की स्थिति दयनीय, बैंक लोन बना मुसीबत
🎬 Watch Now: Feature Video
किशनगंज: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने ऑटो चालकों के सामने गंभीर समस्या खड़ी कर दी है. कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में किसी तरह के वाहन का परिचालन नहीं हुआ और इनकी आय पूरी तरह बंद हो गई. सरकार ने जब अनलॉक में कुछ छूट दी तो भी इन के हालात बेहतर नहीं हुए. यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर होने के कारण आमदनी नहीं हो पा रही है. इन दिनों यात्रियों की संख्या कम होने के कारण ऑटो रिक्शा चालक किसी तरह 100 से 150 रु ही रोजाना कमा पा रहे हैं. उन पैसों से यह घर का खर्च चलाएं या बैंक का ब्याज जमा करें, इसे लेकर काफी चिंतित है. ऑटो ड्राइवरों ने लॉकडाउन के दौरान बकाया बैंक लोन माफ करने की मांग की है.