ETV Bharat / state

जेईई मेन में हाजीपुर के पाणिनि बने बिहार टॉपर, शिक्षक माता-पिता ने बतायी सफलता की कहानी - JEE MAINS RESULT 2025

जेईई मेन में बिहार टॉपर बने हाजीपुर के पाणिनि के माता-पिता ने खुशी का इजहार करते हुए बेटे की सफलता के पीछे का कारण बताया.

PANINI BECOMES STATE TOPPER
जेईई मेन में बिहार टॉपर बने पाणिनि (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2025, 1:00 PM IST

वैशाली: विश्व को गणतंत्र के पाठ पढ़ाने वाली वैशाली को एक बार फिर गौरान्वित होने का मौका मिला है. वैशाली के हाजीपुर के रहने वाले 16 वर्षीय पाणिनि ने जेईई मेन में बिहार टॉप किया है. ऑल इंडिया रैंकिंग में उनका 23वां पोजीशन है.

जेईई मेन में बिहार टॉपर बने पाणिनि: पाणिनि की सफलता से उनके घर में खुशी का माहौल है. वहीं पाणिनि के पिता संजय कुमार शर्मा ने बताया कि बेटा अपने इस रिजल्ट से उतना संतुष्ट नहीं हैं. उसकी इच्छा इंडिया में टॉप रैंक लाने की थी. हाजीपुर निवासी संजय कुमार शर्मा और निभा कुमारी के पुत्र पानी ने अपनी 99.9942 परसेंटाइल के शानदार प्रदर्शन से अपने संस्थान और राज्य का नाम रोशन किया है.

जेईई मेन में बिहार टॉपर बने पाणिनि (ETV Bharat)

शिक्षक परिवार से आते हैं पाणिनि: पाणिनि एक शिक्षक परिवार से है. उनके पिता संजय कुमार शर्मा लालगंज रोड स्थित हायर सेकेंडरी मीणापुर राई स्कूल में प्रिंसिपल और मां निभा कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापताड़ भगवानपुर में शिक्षिका हैं. पाणिनि परिवार में इकलौते बेटे हैं. कक्षा 6 से हाजीपुर के निजी स्कूल में सुमित सर के मार्गदर्शन में पाणिनि अध्ययनरत रहा है.

PANINI BECOMES STATE TOPPER
माता-पिता के साथ पाणिनि की तस्वीर (ETV Bharat)

पढ़ाई में माता-पिता की अहम भूमिका: जेईई मेन में बिहार टॉपर बने पाणिनि ने 2023 में सीबीएसई से मैट्रिक का बोर्ड दिया था जिसमें 98% नंबर आया था. अभी 2025 में 10 प्लस टू का एग्जाम देना बाकी है. पाणिनि एक भाई और एक बहन है उनकी बहन मेधावी बड़ी है जो बीटेक कोर ब्रांच में सेकंड ईयर की छात्रा है. पाणिनि की मां निभा कुमारी खुद हिस्ट्री की टीचर हैं. मैट्रिक तक उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाया. जबकि पाणिनि के पिता केमिस्ट्री टीचर हैं. उन्होंने भी अपने बेटे की पढ़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

'रिजल्ट से खुश नहीं पाणिनि': पाणिनि की मां निभा कुमारी ने बताया कि बहुत खुशी की बात है उसने अच्छा किया है. रिजल्ट के कुछ और अच्छा होने की उम्मीद थी लेकिन जो हुआ वह बहुत अच्छा हुआ. हम लोग के लिए अच्छा है लेकिन पाणिनि संतुष्ट नहीं है. वह कुछ और चाहता था. वह बिहार टॉपर है. उसको था कि वह इंडिया टॉपर बने. ओलंपियाड में वह इंडिया का टॉपर था.

PANINI BECOMES STATE TOPPER
पाणिनि के मां निभा कुमारी (ETV Bharat)

"शुरू से हमलोगों ने अपने बच्चे को सादगी और संस्कारों से पाला है. वह रूटिंग बद्ध चला है. हर चीज उसका बिल्कुल रूटीन में होता है. वह चकाचौंध पसंद नहीं करता है. सादगी के साथ ही रहता है. बाहर का खाना पसंद नहीं करता है. मां के हाथ का ही खाना पसंद करता है. मम्मी का बना हुआ ही खाना पसंद है भिंडी और आलू पसंद है. सेल्फ स्टडी 10 घंटा करता है जो भी करता है रूटिंग बद्ध करता है."- निभा कुमारी, पाणिनि की मां

ओलंपियाड में जीता था सिल्वर: इससे पहले फिजिक्स ओलंपियाड में पब्लिक में इंडिया को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला था. वर्ल्ड वाइस उसमें फिफ्थ रैंक था. इससे पहले पिछले साल 2024 में एस्ट्रोफिजिक्स में ओलंपियाड में इंडिया को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला था. इसके नेतृत्व में टीम ब्राजील सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ था.

PANINI BECOMES STATE TOPPER
पाणिनि के पिता संजय कुमार शर्मा (ETV Bharat)

"जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा है. एक्स्ट्रा फिजिक्स के ओलंपियाड में फिर से चयन हुआ है. क्लासेस में सुमित सर के मार्गदर्शन में उसकी पढ़ाई लिखाई चल रही है और बोर्ड भी वहीं से किया था. 2023 में और अभी इस साल अभी 2025 में इसको फिर से बोर्ड 12th बोर्ड देना है. क्रिकेट के प्रति लगाव है. इंग्लैंड के प्लेयर के साथ ओलंपिक में खेलने का मौका मिला."- संजय कुमार शर्मा, पाणिनि के पिता

PANINI BECOMES STATE TOPPER
ACS एस सिद्धार्थ के साथ पाणिनि की तस्वीर (ETV Bharat)

14 छात्रों को 100 परसेंटाइल : जेईई मेन सत्र-1 पेपर-1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा के लिए कुल 13,11,544 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 12,58,136 यानी 95.93 % छात्र परीक्षा में शामिल हुए. पेपर-1 के एग्जाम 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को देश के कुल 304 शहरों में 618 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 14 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किये हैं.

ये भी पढ़ें

JEE मेन 2025 का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक?

वैशाली: विश्व को गणतंत्र के पाठ पढ़ाने वाली वैशाली को एक बार फिर गौरान्वित होने का मौका मिला है. वैशाली के हाजीपुर के रहने वाले 16 वर्षीय पाणिनि ने जेईई मेन में बिहार टॉप किया है. ऑल इंडिया रैंकिंग में उनका 23वां पोजीशन है.

जेईई मेन में बिहार टॉपर बने पाणिनि: पाणिनि की सफलता से उनके घर में खुशी का माहौल है. वहीं पाणिनि के पिता संजय कुमार शर्मा ने बताया कि बेटा अपने इस रिजल्ट से उतना संतुष्ट नहीं हैं. उसकी इच्छा इंडिया में टॉप रैंक लाने की थी. हाजीपुर निवासी संजय कुमार शर्मा और निभा कुमारी के पुत्र पानी ने अपनी 99.9942 परसेंटाइल के शानदार प्रदर्शन से अपने संस्थान और राज्य का नाम रोशन किया है.

जेईई मेन में बिहार टॉपर बने पाणिनि (ETV Bharat)

शिक्षक परिवार से आते हैं पाणिनि: पाणिनि एक शिक्षक परिवार से है. उनके पिता संजय कुमार शर्मा लालगंज रोड स्थित हायर सेकेंडरी मीणापुर राई स्कूल में प्रिंसिपल और मां निभा कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापताड़ भगवानपुर में शिक्षिका हैं. पाणिनि परिवार में इकलौते बेटे हैं. कक्षा 6 से हाजीपुर के निजी स्कूल में सुमित सर के मार्गदर्शन में पाणिनि अध्ययनरत रहा है.

PANINI BECOMES STATE TOPPER
माता-पिता के साथ पाणिनि की तस्वीर (ETV Bharat)

पढ़ाई में माता-पिता की अहम भूमिका: जेईई मेन में बिहार टॉपर बने पाणिनि ने 2023 में सीबीएसई से मैट्रिक का बोर्ड दिया था जिसमें 98% नंबर आया था. अभी 2025 में 10 प्लस टू का एग्जाम देना बाकी है. पाणिनि एक भाई और एक बहन है उनकी बहन मेधावी बड़ी है जो बीटेक कोर ब्रांच में सेकंड ईयर की छात्रा है. पाणिनि की मां निभा कुमारी खुद हिस्ट्री की टीचर हैं. मैट्रिक तक उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाया. जबकि पाणिनि के पिता केमिस्ट्री टीचर हैं. उन्होंने भी अपने बेटे की पढ़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

'रिजल्ट से खुश नहीं पाणिनि': पाणिनि की मां निभा कुमारी ने बताया कि बहुत खुशी की बात है उसने अच्छा किया है. रिजल्ट के कुछ और अच्छा होने की उम्मीद थी लेकिन जो हुआ वह बहुत अच्छा हुआ. हम लोग के लिए अच्छा है लेकिन पाणिनि संतुष्ट नहीं है. वह कुछ और चाहता था. वह बिहार टॉपर है. उसको था कि वह इंडिया टॉपर बने. ओलंपियाड में वह इंडिया का टॉपर था.

PANINI BECOMES STATE TOPPER
पाणिनि के मां निभा कुमारी (ETV Bharat)

"शुरू से हमलोगों ने अपने बच्चे को सादगी और संस्कारों से पाला है. वह रूटिंग बद्ध चला है. हर चीज उसका बिल्कुल रूटीन में होता है. वह चकाचौंध पसंद नहीं करता है. सादगी के साथ ही रहता है. बाहर का खाना पसंद नहीं करता है. मां के हाथ का ही खाना पसंद करता है. मम्मी का बना हुआ ही खाना पसंद है भिंडी और आलू पसंद है. सेल्फ स्टडी 10 घंटा करता है जो भी करता है रूटिंग बद्ध करता है."- निभा कुमारी, पाणिनि की मां

ओलंपियाड में जीता था सिल्वर: इससे पहले फिजिक्स ओलंपियाड में पब्लिक में इंडिया को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला था. वर्ल्ड वाइस उसमें फिफ्थ रैंक था. इससे पहले पिछले साल 2024 में एस्ट्रोफिजिक्स में ओलंपियाड में इंडिया को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला था. इसके नेतृत्व में टीम ब्राजील सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ था.

PANINI BECOMES STATE TOPPER
पाणिनि के पिता संजय कुमार शर्मा (ETV Bharat)

"जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा है. एक्स्ट्रा फिजिक्स के ओलंपियाड में फिर से चयन हुआ है. क्लासेस में सुमित सर के मार्गदर्शन में उसकी पढ़ाई लिखाई चल रही है और बोर्ड भी वहीं से किया था. 2023 में और अभी इस साल अभी 2025 में इसको फिर से बोर्ड 12th बोर्ड देना है. क्रिकेट के प्रति लगाव है. इंग्लैंड के प्लेयर के साथ ओलंपिक में खेलने का मौका मिला."- संजय कुमार शर्मा, पाणिनि के पिता

PANINI BECOMES STATE TOPPER
ACS एस सिद्धार्थ के साथ पाणिनि की तस्वीर (ETV Bharat)

14 छात्रों को 100 परसेंटाइल : जेईई मेन सत्र-1 पेपर-1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा के लिए कुल 13,11,544 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 12,58,136 यानी 95.93 % छात्र परीक्षा में शामिल हुए. पेपर-1 के एग्जाम 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को देश के कुल 304 शहरों में 618 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 14 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किये हैं.

ये भी पढ़ें

JEE मेन 2025 का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.