पटना: इश्क, प्यार और मोहब्बत करने वाले आज वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. अपने अपने इश्कजादे के साथ पार्क और रेस्टोरेंट में यादगार लम्हा बिता रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर राजधानी पटना में वैलेंटाइन डे के मौके पर हिंदू शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता सुबह से बाबू-सोना करने वालों का कोना-कोना तोड़ने के लिए राजधानी पटना के अलग-अलग पार्कों में गश्त कर रहे हैं.
हिंदू शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता लाठी लेकर पार्क पहुंचे: हिंदू शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता हाथों में लठ लेकर अलग-अलग पार्कों में घूम रहे हैं और प्रेमी जोड़ों को पकड़ने पर हनुमान चालीसा भेंट कर रहे हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह के साथ कई कार्यकर्ता हाथों में लाठी लेकर पटना के विभिन्न पार्कों में युवाओं के बीच हनुमान चालीसा भी बांट रहे हैं.
'पुलवामा हमले के वीर शहीदों को याद करें': हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह का कहना है कि आज के दिन पुलवामा हमले के वीर शहीदों को याद करें और पार्कों में अश्लीलता न फैलाएं. बता दें कि आज ही के दिन 14 फरवरी, साल 2019 को जम्मू से श्रीनगर जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सशस्त्र कर्मियों को ले जा रहे सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
"हम लोग प्यार के विरोधी नहीं है लेकिन वैलेंटाइन डे के नाम पर जो अश्लीलता फैलाई जा रही है उसका हम लोग विरोध कर रहे हैं. यह पाश्चात्य संस्कृति है. जिसे लोगों ने अपना लिया है. हम लोग चाहते हैं कि वैलेंटाइन डे के नाम पर पार्कों में या अन्य जगहों पर अश्लीलता नहीं फैलाया जाए. यही सोच लेकर कार्यकर्ताओं के साथ आज हम लोग पटना के पार्कों में घूम रहे हैं जो लोग अश्लीलता फैलाते नजर आएंगे हमारे कार्यकर्ता उसे बख्शने वाले नहीं है." -लव कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू शिव भवानी सेवा
![वैलेंटाइन का विरोध करते पटना में हिंदू शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23545799_patna1.png)
'जहां मिलेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना' : बता दें कि वैलेंटाइन डे से कुछ दिन पहले ही पटना में पोस्टर लगाकर प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दी गई थी. पोस्टरों पर लिखा गया था कि वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं है. इस दिन पुलवामा के वीरों को सम्मान दें. हिंदू शिव भवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह की तरफ से ये पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में लिखा गया था जहां मिलेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना. इसके साथ ही लिखा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालों को हिंदू शिवसेना के कार्यकर्ता लाठी लेकर सभी का भगाएंगे.
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें:
इश्क हो तो ऐसा! बेपनाह मोहब्बत करते हैं मंजू से नीतीश, याद में बनवाई मूर्ति
एक प्रेम कहानी ऐसी भी, पैर से दिव्यांग.. सिर्फ दिल था इस प्रेमी जोड़े के पास