पटना: अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की पॉलिटिक्स में एंट्री भी नहीं हुई और उनके खिलाफ पोस्टरबाजी शुरू हो गई. पोस्टर के माध्यम से उनको 'राजा का बेटा' करार देते हुए चुनौती दी गई है कि हरनौत की जनता राजा के बेटे को राजा नहीं बनाएगी, बल्कि 'प्रजा के बेटे' को चुनेगी.
सीएम के बेटे निशांत को चुनौती: कांग्रेस के एक युवा नेता रवि गोल्डन कुमार ने राजधानी पटना में सड़क किनारे पोस्टर लगाकर ये संदेश देने की कोशिश की है कि निशांत की एंट्री अगर राजनीति में होती है तो यह ठीक नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने चुनौती दी है कि अगर निशांत हरनौत से चुनाव लड़ेंगे तो वह उनको टक्कर देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में हरनौत की जनता जिसे चाहेगी, उसे राजा बनाएगी.
'राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा': निशांत कुमार को चुनौती देते हुए पटना में सड़क किनारे जो पोस्टर लगा है, उसमें लिखा है, 'राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. हरनौत की जनता जिसको चाहेगा, राजी वही बनेगा.'
कौन है चुनौती देने वाला 'प्रजा पुत्र'?: खुद को प्रजा का बेटा बताने वाले शख्स का नाम रवि गोल्डन कुमार है. रवि ने अपने आप को हरनौत विधानसभा का भावी उम्मीदवार भी बताया है. पोस्टर में वह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पोस्टर में उनकी तस्वीर के साथ कांग्रेस का चुनाव चिह्न 'हाथ' भी है, जिससे पता चलता है कि वह ये मानकर चलते हैं कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत हरनौत सीट कांग्रेस कोटे में आएगी और वह पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशी होंगे.
बीजेपी ने 'परिवारवाद' के आरोपों को नकारा: वहीं, पोस्टर को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि राजनीति में कोई राजा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो हम लोग उनका स्वागत करेंगे. उन्होंने परिवारवाद के आरोप को नकारते हुए कहा कि अगर किसी इंजीनियर का बेटा इंजीनियर, आईएएस का बेटा आईएएस और डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बन सकता है तो फिर मुख्यमंत्री या मंत्री का बेटा राजनीति में क्यों नहीं आ सकता है.
"राजनीति में पोस्टरबाजी एक अलग चीज है लेकिन राजनीति में कोई राजा नहीं होता है. अगर कोई मंत्री या मुख्यमंत्री का बेटा राजनीति में आता है तो क्या दिक्कत है. निशांत जी राजनीति में क्यों नहीं आ सकते हैं, आना चाहिए उनको."- अजफर शम्सी, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
निशांत के राजनीति में आने की चर्चा: दरअसल, पिछले कुछ समय से निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा जोर-शोर से चल रही है. माना जा रहा है कि वह होली के बाद जेडीयू ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और न ही खुद निशांत ने इस पर कोई बयान दिया है लेकिन मंत्री श्रवण कुमार समेत जेडीयू के कई नेता कहते रहे हैं कि अगर वह आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. इसके साथ ही ये भी चर्चा है कि वह नालंदा जिले की हरनौत सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
ये भी पढे़ं:
नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में आते हैं तो क्या हरनौत से लड़ेंगे चुनाव?
क्या होली के बाद JDU में शामिल होंगे निशांत कुमार? सवाल- नीतीश कुमार तोड़ेंगे भीष्म प्रतिज्ञा
'पिता जी को वोट...' CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने कर दी बड़ी अपील
'निशांत राजनीति में आएं तो अच्छी बात है लेकिन परिवारवाद पर क्या बोलेंगे CM नीतीश?', तेजस्वी का तंज