बिहार : 4 महीने से नहीं मिला डॉक्टर को वेतन, एक्सीडेंट के बावजूद दे रहे सेवा - corona virus in bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: कोरोना वायरस संक्रमण से सभी डरे-सहमे हैं. ऐसे में कोरोना योद्धा डॉक्टर, अगर बिना तनख्वाह के इस वायरस से लड़ते दिखाई दें, तो ये एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है. सवाल खड़े करता है स्वास्थ्य व्यवस्था पर और उस राज्य के जिम्मेदार आला अधिकारियों के काम पर, तो सरकार पर भी. मामला गोपालगंज से है, जहां एक डॉक्टर पिछले चार महीनों से वेतन से वंचित हैं, लेकिन वो अपनी सेवा दे रहे हैं.