हैदराबाद: 4 दिसंबर की रात को संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई है और उनके बेटे को गंभीर चोट आई थी. जिसे लेकर अब पुष्पा 2 की टीम ने महिला की फैमिली को 50 लाख रुपये डोनेट किए हैं. पुष्पा 2 के प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने भगदड़ की शिकार हुई महिला की फैमिली की जरुरी मदद की है.
फैमिली को किए 50 लाख डोनेट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें निर्माता नवीन यरनेनी ने संध्या थिएटर भगदड़ की घटना के पीड़ित परिवार को 50 लाख का चेक सौंपा. नवीन यरनेनी ने मंत्री कोमती रेड्डी के साथ केआईएमएस हॉस्पिटल में इलाज करा रहे महिला के बेटे श्रीतेज से मुलाकात की और मृतिका रेवती के पति भास्कर को चेक सौंपा.
क्या है पूरा मामला
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई. बढ़ती डिमांड के चलते मेकर्स ने 4 दिसंबर की रात को पेड प्रीव्यू चलाए जिसके चलते थिएटर्स में खूब भीड़ जमा हो गई. उसी रात अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गए जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई. इसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जहां अपने दो बच्चो के साथ फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई. हादसे में महिला के बेटे को गंभीर चोट आई जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. परिवार ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया जिसके बाद 13 दिसंबर को पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके ले गई. जिसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया और नामपल्ली कोर्ट में शाम 4 बजे हुई सुनवाई में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. लेकिन उसी दिन शाम को सुपरस्टार को हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी.
मामले पर लोगों की राय
हालांकि मामला इसके बाद भी शांत नहीं हुआ है. कुछ लोग इसके लिए अल्लू अर्जुन को दोषी मान रहे हैं. उनका कहना है कि अल्लू अर्जुन को पहले वहां मैनेजमेंट का पता करना था ये फैंस की प्रति उनकी जिम्मेदारी है कि वे इसका ध्यान रखें. वहीं कुछ लोग उनके सपोर्ट में हैं. जिनका कहना है कि इतनी बड़ी घटना का पूरा दोष सिर्फ एक वयक्ति को दिया जाना गलत है. इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने हाल ही में एक प्रेस कॉनफ्रेंस की जिसमें उन्होंने अपनी तरफ से घटना पर सफाई दी है.