नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 के लिए शनिवार को उड़ान भरने वाली है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी. टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी ऐसे में वह अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली हैं.
भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को दुबई में खेलने वाली है. उसके लिए टीम इंडिया 15 फरवरी को दुबई पहुंच जाएगी. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का उप-कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. गिल पंजाब के रहने वाली हैं, उनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं, जो पंजाब के रहने वाले हैं.
Chief Minister of Punjab meets Shubman Gill & Arshdeep Singh ahead of the Champions Trophy 🇮🇳 pic.twitter.com/9KrWkRy18h
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 14, 2025
पंजाब सीएम ने गिल और अर्शदीप से की मुलाकात
टीम इंडिया के दुबई रवाना होने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान दोनों भारतीय क्रिकेटर अपने परिवार के साथ के साथ सीएम से मिलने के लिए पहुंचे हैं. अब गिल और अर्शदीप शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उड़ान भरेंगे.
इस दौरान पंजाब के सीएम ने दोनों खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्होंने आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाए जाने पर भी बधाई दी है. आपको बता दें कि गिल को टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. रोहित शर्मा के बाद वो टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट में कप्तानी के अगले उम्मीदवार दिख रहे हैं.
ਅੱਜ ਦੇਸ਼ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਮਾਣ ਵਧਾਉਣ ਵਾਲੇ ਮਾਣਮੱਤੇ ਖਿਡਾਰੀ ਭਾਰਤੀ ਕ੍ਰਿਕੇਟ ਟੀਮ ਦੇ ਉੱਪ ਕਪਤਾਨ ਸ਼ੁਭਮਨ ਗਿੱਲ ਅਤੇ ਤੇਜ਼ ਗੇਂਦਬਾਜ ਅਰਸ਼ਦੀਪ ਸਿੰਘ ਪਰਿਵਾਰ ਸਮੇਤ ਮਿਲਣ ਆਏ। ਮਿਲ ਕੇ ਬਹੁਤ ਚੰਗਾ ਲੱਗਿਆ।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) February 14, 2025
Champion Trophy 2025 ਲਈ ਦੋਵਾਂ ਖਿਡਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਸ਼ੁੱਭਕਾਮਨਾਵਾਂ। ਪੂਰੇ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਤੁਹਾਡੇ 'ਤੇ ਮਾਣ ਹੈ।
.........
आज देश… pic.twitter.com/WnwXf0bX9J
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रहा दोनों का अच्छा प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली है. इस सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया था. गिल ने तीन मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 3 पारियों में 259 रन बनाए, जबकि अर्शदीप ने एक मैच खेला और 5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए थे.