DM ने वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व का लिया जायजा, पर्यटकों की संख्या बढ़ाने को लेकर दिए दिशा-निर्देश
🎬 Watch Now: Feature Video
बगहा जिला के नए जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने गुरुवार को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का पहली बार भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने गण्डक बराज, हवाई अड्डा, सहित विटीआर वन क्षेत्र में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही सम्बंधित अधिकारियों से इस बाबत जानकारी ली. वाल्मीकिनगर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों का भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी ने कौलेश्वर झूला, इको पार्क, बम्बू हट सहित यहां प्रस्तावित 25 एकड़ में बनने वाले कन्वेंशनल सेंटर के भूमि का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कर कई सारे दिशा-निर्देश भी दिए.