ससुर ने तानी पिस्टल तो बहू बनी 'मर्दानी', खेत में यूं पटककर छीनी हथियार फिर दे दनादन - viral news
🎬 Watch Now: Feature Video
गया में एक महिला ससुर से भिड़ गयी. उसे पटखनी देकर उसके हाथ से पिस्टल छीन लिया. खेत में काफी देर तक दोनों के बीच पिस्टल लेने और छीनने की जद्दोजहद होती रही. बाद में अन्य लोग पहुंचे. बता दें कि बहू खेत में काम कर रही थी. ससुर और उसके बेटे महिला के हत्या की नियत से आए थे. दरअसल जमीन विवाद में यह सारी घटनाएं हुई. मामला बोधगया थाना क्षेत्र के दुबहल गांव के अम्मा टोला लोहरा का है. गांव के लोगों ने बताया कि कई महीनों से दोनों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था.