खगड़िया : सुपुर्द-ए-खाक हुए माड़र के लाल जावेद, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब - Shaheed Javed Ali
🎬 Watch Now: Feature Video
शहीद लांस नायक मो. जावेद अली के अंतिम दर्शन के लिए खगड़िया के दक्षिण माड़र में जन सैलाब उमड़ पड़ा. दानापुर पटना से सैन्य वाहन में शहीद का शव नौ बजकर पांच मिनट पर उनके पैतृक गांव दक्षिण माड़र के लिए चला हाजीपुर, बेगूसराय होते हुए शहीद का शव चार बजे के आसपास दक्षिण माड़र पहुंचा.