दरभंगा राज के 214 साल पुराने माधवेश्वर शिवालय में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता - महाशिवरात्रि
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर हर तरफ हर-हर महादेव और जय भोलेनाथ का जयघोष सुनाई पड़ रहा है. शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. जिले के कुशेश्वर स्थान, हजारीनाथ, पंचानाथ, हरिहरनाथ, देवकुली धाम आदि शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्त सुबह से ही लाइन में लगकर जलाभिषेक कर रहे हैं, लेकिन इनमें दरभंगा राज के श्मशान परिसर में 214 साल पहले स्थापित माधवेश्वर परिसर का शिवालय बेहद खास है. यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. इस शिवालय की स्थापना महाराजा माधव सिंह ने वर्ष 1806 में की थी. यूं तो हर दिन यहां श्रद्धालुओं का तांता लगता है. लेकिन महाशिवरात्रि और सावन की सोमवारी को यहां भारत के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. भक्तों का मानना है कि यहां हर मनोकामना पूरी होती है.