48 घंटे में बैंक लूट की दूसरी घटना, हथियार के बल पर IDBI की शाखा में 6.65 लाख रुपये की लूटपाट - बेगूसराय में आईडीबीआई बैंक में लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
बेगूसराय(बीरपुर): जिले में लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़कों पर लोगों को लूट का शिकार होना पड़ रहा है. बेखौफ अपराधी अब दिनदहाड़े बैंक को टारगेट करने लगे हैं. 48 घंटे के अंदर बैंक लूट की दूसरी घटना सामने आई है. बुधवार को अपराधियों ने सरेआम एक बैंक में घुसकर लूटपाट मचाई. 7 की संख्या में आए लुटेरों ने 6.65 लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो गए. पूरा मामला बीरपुर थाना क्षेत्र में स्थित आईडीबीआई बैंक की लक्ष्मीपुर शाखा से जुड़ा है. बता दें कि बता दें कि 48 घंटे में लूट की यह दूसरी घटना है. इससे पहले सोमवार को फुलवड़िया थाना क्षेत्र के डेयरी रोड पर थाना से महज 200 गज की दूरी पर स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूटपाट की गई थी.