पूर्णिया में बोली कविता कृष्णन- CAA-NRC और NPR से गरीबों को है सबसे ज्यादा खतरा - बिहार में असेंबली मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
सीपीआई माले 25 फरवरी को असेंबली मार्च करने जा रही है. लोगों को इससे जोड़ने के लिए पार्टी के पोलित ब्यूरो की सदस्य डॉ. कविता कृष्णन इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. इस सिलसिले में वो शनिवार को पूर्णिया पहुंची.