अगर ऐसा हुआ तो मिथिलांचल करेगा महागठबंधन का बंटाधार! - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
मिथिलांचल की तीनों सीटों को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में पेंच फंस गया है. हर सीट पर कई दावेदार हैं. बीजेपी से कांग्रेस में आने वाले कीर्ति आजाद जहां निराश हैं, वहीं फातमी बगावत पर उतारू हैं. इस बीच मुकेश सहनी भी ताल ठोक रहे हैं. जो तस्वीर बनती दिख रही है, वह महागठबंधन के लिए परेशान करने वाली साबित हो सकती है.