रोहतास: खोखला साबित हो रहा सरकार का दावा, बच्चों को नहीं मिल रहा है मिड डे मील - Karghar Block
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: शिक्षा के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च करने का सरकारी दावा खोखला साबित हो रहा है. इसकी बानगी दिखी जिले के करगहर प्रखंड के पिपरा मध्य विद्यालय में. जहां बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाया जा रहा है. इतना ही नहीं, यहां बच्चों के लिये मीड डे मील की भी व्यवस्था नहीं है