सिवान: 250 साल पुराना है चंदनिया डीह का दुर्गा मंदिर, रोचक है मंदिर का इतिहास
🎬 Watch Now: Feature Video
सीवान: जिले के मां चननिया डीह में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. मंदिर के पुरोहित विंध्याचल मिश्र का कहना है यह मंदिर 250 साल पुराना है. बताया जाता है कि पं. सहदेव चौघरी की एक खुबसूरत पुत्री चंदा थी. जिसके सौंदर्य पर क्षेत्र के दो पहलवान मोहित हो गए. चंदा को पाने के लिए दोनों में भयानक युद्ध हुआ. जिसके बाद चंदा ने अपनी रक्षा के लिए इसी स्थान पर अपने प्राण त्याग दिए. जिसके बाद वे यहां पर पिंडी के रूप में उत्पन्न हुई.