सरकारी अस्पतालों में बढ़े सिजेरियन प्रसव कराने के मामले, हर दिन 3 से अधिक केस ! - Anugrah Narayan Magadh Medical College Hospital
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले में सिजेरियन तरीके से प्रसव कराने के मामले काफी बढ़ गए हैं. एएनएमसीएच रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक दिन औसतन तीन महिलाओं का प्रसव सिजेरियन तरीके किया जाता है. साल 2020 में एएनएमसीएच में करीब 15 हजार महिलाओं का सिजेरियन तरीके से प्रसव किया गया.