बेतिया में जवाब दीजिए नेताजी, लौरिया से बीएसपी प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह से खास बातचीत - लौरिया से बसपा प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतिया: लौरिया विधानसभा के सतवरिया गांव में राजद के बागी नेता और बीएसपी प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह ने बताया कि लालू यादव उनके दिल में रहते हैं. जो राजद से प्रत्याशी बनाए गए हैं वह फर्जी उम्मीदवार हैं. वे राजद का सच्चा सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि लौरिया विधानसभा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है. वर्तमान भाजपा विधायक 15 सालों में कोई विकास नहीं किए हैं और जो राजद का फर्जी उम्मीदवार है वह भ्रष्टाचार में लिप्त है. तमाम राजद के कार्यकर्ता उनके साथ हैं और अबकी बार वह ही चुनाव जीतेंगे. बता दें कि लौरिया के रण कौशल प्रताप सिंह राजद के चर्चित नेता थे. राजद के टिकट पर 2015 में चुनाव भी लड़े थे और दूसरे स्थान पर थे. अबकी बार इनको राजद ने टिकट नहीं दिया. जिससे बागी होकर बीएसपी के टिकट से रण कौशल प्रताप सिंह चुनाव मैदान में है. लौरिया विधानसभा में रण कौशल प्रताप सिंह के बीएसपी से आने के बाद मामला त्रिकोणीय हो गया है. अब देखने वाली बात होगी कि लौरिया में बीएसपी किसका खेल बिगड़ती है और किसके सिर पर सेहरा बनता है.