एक विदाई ऐसी भी! बाढ़ में फंस गई दुल्हन, फिर कंधे पर बैठाकर दूल्हे ने यूं पार कराया सैलाब - viral news
🎬 Watch Now: Feature Video
बाढ़ के कारण त्रासदी ( Floods Fragedy ) की तस्वीरें तो बहुत देखी होगी आपने, लेकिन किशनगंज के दिघल बैंक प्रखंड अन्तर्गत सिंघीमारी पंचायत का यह वीडियो बहुत खुशनुमा है. इसमें अभी-अभी शादी के बंधन में बंधे दूल्हे ने अपनी दुल्हन को कंधे पर बिठाकर सैलाब पार कराया. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Video Viral ) हो रहा है. देखें वीडियो...