कटिहार में बोल बिहार बोल कार्यक्रम, लोग ने कहा- पिछले 30 सालों में शिक्षा में नहीं हुआ सुधार - बोल बिहार बोल कार्यक्रम में लोग सरकार से दिखे नाखुश
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहारः बिहार में पिछले 15 साल से जनता दल यूनाइटेड की सरकार है और उसके पहले 15 साल राष्ट्रीय जनता दल की सरकार थी. कुल मिलाकर इस 30 वर्षों में बिहार में विकास के कई तरह के दावे किए गए हैं. लालू-राबड़ी और नीतीश की सरकार में बिहार में कितना विकास हुआ इसको लेकर ईटीवी भारत खास कार्यक्रम चला रही है और हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनकी राय जान रही है कि पिछले 30 सालों में किसकी सरकार बेहतर रही और किसके सरकार में विकास हुआ. बोल बिहार बोल कार्यक्रम के तहत प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के बस्तौल चौक के पास क्षेत्र के लोगों से बिहार के 30 साल के सरकार पर लोगों से सवाल किया तो कई लोगों के अलग-अलग राय निकल कर सामने आई. लोगों ने बताया कि पिछले 30 सालों में अभी तक कई सड़कों का निर्माण नहीं हो सका, शिक्षा व्यवस्था बदहाल स्थिति में है. इन 30 वर्षों में शिक्षा पूरी तरह चौपट हो गई.