समस्तीपुर के बंद चीनी मिल का हाल, लालू शासन में बंद ताला, नीतीश काल में भी नहीं खुल सका - समस्तीपुर में बंद पड़ा चीनी मिल
🎬 Watch Now: Feature Video
समस्तीपुर:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नेता प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम चुनावी वादों के बीच अपना सवाल लेकर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में बंद चीनी मिल का हाल जानने पहुंची. करीब 23 वर्षो से बंद इस मिल को दुबारा खुलवाने को लेकर वैसे तो हर चुनाव सियासी दलों का जुबानी मिठास खास हो जाता है. लेकिन वर्षो से बंद यह मिल, जिले में उद्योग का हाले दुर्दशा बयां कर रहा. लालू राज में जो लटके ताले पर सुशासन सरकार के पंद्रह वर्षो में और जंग लगा गया, लेकिन इसे खुलवाने का कोई पहल नहीं किया जा सका. सन 1920 में अंग्रेज शासनकाल में स्थापित यह मिल हजारों कामगारों को जहां काम दे रहा था तो किसानों के लिए भी यह खुशहाली का जरिया था. लेकिन बदहाल व्यवस्था के वजह से 1997 से यह मिल बंद है.