मोतिहारी: हरसिद्धि के युवाओं की मांग, आने वाली सरकार समय पर परीक्षा ले और भर्तियां निकाले
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: ईटीवी भारत का विशेष कार्यक्रम "बोल बिहार बोल" की टीम पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के तुरकौलिया स्थित गांधी घाट पर पहुंची. जहां प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी को लेकर स्थानीय युवकों का ग्रुप चलता है. युवक ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी आपसी सहयोग से करते हैं. ग्रुप में तैयारी करने वाले कई युवक विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में बाजी मार चुके हैं और आज वे नौकरी भी कर रहे हैं. ग्रुप में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे नौजवानों ने कहा कि आने वाली सरकार समय पर परीक्षा ले, रिजल्ट समय पर निकाले और वेकेंसीज निकाले. ताकि बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके. उनलोगों ने बताया कि समय पर रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने के कारण कई प्रतियोगिता परीक्षाओं से वे लोग वंचित हो जाते हैं.युवकों ने आने वाली सरकार से शिक्षा पर ध्यान देने और रोजगार के अवसर का सृजन करने की अपेक्षा है.