कोरोना को मात देकर लौटे बोधगया विधायक, कहा- पांच सालों में बोधगया को अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचाया - बोधगया चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की खास पेशकश जवाब दीजिए नेताजी में ईटीवी भारत की टीम ने बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत से बातचीत की. नेताजी जवाब दीजिए में बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि वह कोरोना को मात देकर लौटे हैं, उनके कार्यकर्ता सर्वजीत बनकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने पांच सालों में बोधगया को अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचा दिया है. बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि उनसे पूर्व 10 साल तक सांसद 4 साल तक विधायक पूरे 14 साल तक इस बोधगया क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भाजपा प्रत्याशी ने किया लेकिन कोई विकास नहीं किया. जब वह विधायक बने तो पूरा बोधगया विधानसभा सड़क विहीन था. उन्होंने हर कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाया और अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने के लिए कई योजनाओं बोधगया में शुरू करवाया.