विधानसभा चुनाव पर BJP की नजर, क्या अति पिछड़ा वोट बैंक को लुभाने में जुटी है पार्टी?
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में लालू यादव कभी बैलट बॉक्स से जिन्न निकालने का दावा करते थे. उसी के बदौलत डेढ़ दशकों तक वह सत्ता के शीर्ष पर बने रहे. हालांकि जिस वोट बैंक को लालू यादव जिन्न कहते थे. वह बाद में नीतीश कुमार के साथ आ गया और उसकी ही बदौलत नीतीश लंबे समय से सत्ता के शीर्ष पर बने हुए हैं.