'पुलिस के तंत्र सारा हो गईल बा फेल.. कलम चलावे वाला अब पियक्कड़ के भेजी जेल.. ई हs सरकार के खेल' - Araria teacher song went viral
🎬 Watch Now: Feature Video
नेहा सिंह राठौड़ के अंदाज में बिहार सरकार के आदेश को चुनौती देते हुए टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ अररिया के जिला महासचिव रामानंद सागर ने अपने अंदाज में गाना गाया है, जो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के माध्यम से शिक्षक नीतीश सरकार को कोस रहे हैं. दरअसल, बिहार में शराबबंदी लागू है. इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर सरकार द्वारा शिक्षकों को शराब माफियाओं की मुखबिरी करने का आदेश जारी किया गया है. जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. अररिया के शिक्षक ने गाने के माध्यम से अपनी आपबीती सुनाई है. शिक्षकों का कहना है कि सरकार निहत्थे शिक्षकों को शराब माफियाओं से पिटवाना चाहती है.