औरंगाबाद: निर्भया कांड के दोषियों को फांसी के बाद ABVP के छात्रों ने मनाया जश्न - कोर्ट के फैसले का स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
औरंगाबाद: निर्भया के आरोपियों को फांसी होने के बाद जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. छात्रों ने कहा कि वह कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. छात्रों ने कहा कि ये फैसला ऐसे कृत्य करने वाले अपराधियों के लिए एक सबक है. गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में साल 2012 में निर्भया कांड हुआ था. इस कांड के सात साल बाद आरोपियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई.