सिवान : बिहार के सिवान में एक वार्ड सदस्य का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृतक की शिनाख्त अकरम मियां (पिता जैनुद्दीन मियां) के रूप में हुई है. पुलिस जांच में जुट गई है. इधर शव के मिलने के बाद से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
''बीडीओ ऑफिस के पास एक खंडहर से शव बरामद हुआ है. शव की पहचान हो चुकी है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज होगी, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.''- मुकेश कुमार, बसंतपुर थाना प्रभारी
शनिवार को घर से निकला, फिर नहीं लौटा : दरअसल, पूरा मामला सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है. अकरम मियां शनिवार को घर से निकला पर वापस नहीं लौटा. एक बैग मांगकर कहा था कि मुझे एक काम से जाना है, किसी का फोन आया है और वह चला गया.
BDO कार्यालय के पास से शव बरामद : परिवार वालों ने उसकी काफी खोजबीन की, पर कहीं पता नहीं चल सका. इसके बाद इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. इसी बीच अचानक आज शाम बीडीओ कार्यालय के पास से अकरम मियां का शव बरामद हुआ.
खंडहर से आ रही थी बदबू : बताया जाता है कि, बीडीओ कार्यालय के पास से जब लोग गुजर रहे थे तभी खंडहर से बदबू आ रही थी. लोगों ने सोचा कि कोई जानवर मर गया होगा, लेकिन फिर शव के शक पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को देखकर हैरत में पड़ गयी.
जांच में जुटी पुलिस : पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई तो वार्ड नम्बर दो के वार्ड सदस्य के रूप में पहचान हुई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
शव के पास से नशीली दवाओं के इंजेक्शन बरामद : परिजनों ने बताया कि चुनावी रंजिश में वार्ड सदस्य की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. क्योंकि विरोधियों से चुनाव के वक्त मारपीट भी हुई थी. वहीं शव के पास से नशीली दवाओं के इंजेक्शन एवं कुछ नशीली पदार्थ भी पुलिस को बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें :-
जमीन विवाद में कातिल बन गया सगा! भाई की चाकू गोदकर हत्या
सिवान में दो लोगों की पीट पीटकर हत्या, कारण जानकर नहीं होगा विश्वास!