Bageshwar Baba: तरेत गांव की महिलाओं में खुशी, बोलीं- 'बाबा का जोरदार स्वागत होगा' - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अभी चर्चा में बने हैं. एक ओर गैर भाजपा के लोग बाबा का विरोध कर रहे हैं. दूसरी ओर जिस गांव में बाबा का कार्यक्रम होना है, वहां के लोग काफी उत्साहित हैं. खासकर गांव की महिलाओं में बाबा के आने से काफी खुशी देखने को मिली. नौबतपुर के तरेत गांव की महिलाएं बाबा का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. बाबा का स्वागत करने के लिए फुल तैयारी है. महिलाओं ने कहा कि अगर पंडाल में जगह कम पड़ा तो हमलोग अतिथि को घर में रखने के लिए तैयार हैं. सभी लोग मेरे घर में रहेंगे. बाबा आ रहे यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. बता दें कि बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 मई को पटना पहुंचेंगे. 13 मई से तरेत गांव में कथा वाचन का आयोजन होगा जो 17 मई तक चलेगा. बाबा के आगमन को लेकर तरेत गांव के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक श्री हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा और 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा, जहां पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा लोगों का पर्चा निकाला जाएगा.