ETV Bharat / entertainment

'छावा' के लिए विक्की कौशल ने बढ़ाया 25 किलो वजन, आमिर से सलमान तक ये स्टार्स भी कर चुके शरीर से खिलवाड़ - ACTORS WEIGHT

'छावा' के लिए विक्की कौशल ने रोल के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया है. इससे पहले कई एक्टर्स ऐसा कर चुके हैं.

Vicky Kaushal
विक्की कौशल (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 23, 2025, 5:23 PM IST

हैदराबाद: विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री के हार्डवर्किंग और अपने काम के प्रति डेडिकेटिव एक्टर्स में से एक हैं. विक्की की नई फिल्म 'छावा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में विक्की का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है. कहा जा रहा है कि विक्की ने इस फिल्म में अपने रोल के लिए कड़ी मेहनत की है और जमकर पसीना बहाया है. विक्की ने फिल्म छावा के लिए अपना वजन भी घटाया है. यह पहली बार नहीं है, जब विक्की को अपने रोल पर मेहनत करनी पड़ी है. विक्की कौशल संग बात करेंगे उन स्टार्स की, अपने रोल के लिए अपना वजन बढ़ाने और घटाने के चर्चा में आए थे.

सरदार उधम से छावा तक

बता दें, विक्की कौशल ने छावा के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया है. ऐसे में 80 किलो के विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज जैसा विराट दिखने के लिए 25 किलो शारीरिक वजन बढ़ाया. वहीं, इससे पहले एक्टर ने फिल्म सरदार उधम के लिए दो महीनों में 15 किलो वजन कम किया था. विक्की की सुपरहिट फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में अपने रोल में फिट होने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी.

आमिर से सलमान खान

बता दें, आमिर खान ने दंगल तो सलमान खान ने फिल्म सुल्तान में पहलवान रोल के लिए पहले वजन घटाया और फिर वजन बढ़ाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान को फिल्म सुल्तान के लिए 3 बार वजन घटाना पड़ा था. आमिर ने दंगल में असल पहलवान दिखने के लिए 28 किलो वजन बढ़ाकर खुद को 97 किलो का कर लिया था.

रणबीर कपूर से राजकुमार राव

रणबीर कपूर भी अपने रोल के लिए बहुत ही मेहनत करते हैं. रणबीर ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के लिए पहले 10 किलो वजन घटाया और फिर 18 किलो वजन बढ़ाया था. राजकुमार राव फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर हैं. वह अपनी हर फिल्म में नए-नए एक्सपेरिमेंट करते दिखते हैं. सीरीज बोस-डेड/अलाइव के लिए उन्होंने 13 किलो वजन बढ़ाया था और फिल्म ट्रैप्ड के लिए 13 किलो वजन घटाया था.

अभिषेक बच्चन से रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड के शानदार एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी कई फिल्मों में वैरायटी रोल किए हैं. वहीं, अभिषेक बच्चन ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक यू' के लिए अपना वजन बढ़ाया था. अभिषेक का फिल्म में पेट बाहर नजर आया था. फिल्म में वह एक बीमारी से ग्रस्त सिंगल फादर के रोल में थे. वहीं, रणदीप हुड्डा ने कई फिल्मों के लिए अपने शरीर के साथ खिलवाड़ किया है.

इसमें सबसे पहले फिल्म सरबजीत के लिए पहले 20 किलो वजन कम किया था और उसी साल फिल्म दो लफ्जो की कहानी के लिए 17 किलो वजन बढ़ाया था. एक वेब सीरीज में इंस्पेक्टर के रोल के लिए 18 किलो वजन घटाया. फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के लिए 32 किलो वजन कम किया.

ये भी पढे़ं :

पहले दिन कितना कमाएगी 'स्काई फोर्स' और एडवांस बुकिंग में हुई कितनी कमाई?, सेंसर बोर्ड ने पास की अक्षय कुमार की फिल्म, जानें रनटाइम - SKY FORCE BOX OFFICE DAY 1

कभी 500 रु में किया था गुजारा, आज 300 करोड़ रुपये का मालिक है ये कॉमेडियन, मिली जान से मारने की धमकी - KAPIL SHARMA NET WORTH

कब और कहां देखें 'द मेहता बॉयज'?, बोमन ईरानी के डायरेक्शन में बनी बाप-बेटे के रिश्ते पर बेस्ड फिल्म की रिलीज डेट आउट - THE MEHTA BOYS

हैदराबाद: विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री के हार्डवर्किंग और अपने काम के प्रति डेडिकेटिव एक्टर्स में से एक हैं. विक्की की नई फिल्म 'छावा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में विक्की का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है. कहा जा रहा है कि विक्की ने इस फिल्म में अपने रोल के लिए कड़ी मेहनत की है और जमकर पसीना बहाया है. विक्की ने फिल्म छावा के लिए अपना वजन भी घटाया है. यह पहली बार नहीं है, जब विक्की को अपने रोल पर मेहनत करनी पड़ी है. विक्की कौशल संग बात करेंगे उन स्टार्स की, अपने रोल के लिए अपना वजन बढ़ाने और घटाने के चर्चा में आए थे.

सरदार उधम से छावा तक

बता दें, विक्की कौशल ने छावा के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया है. ऐसे में 80 किलो के विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज जैसा विराट दिखने के लिए 25 किलो शारीरिक वजन बढ़ाया. वहीं, इससे पहले एक्टर ने फिल्म सरदार उधम के लिए दो महीनों में 15 किलो वजन कम किया था. विक्की की सुपरहिट फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में अपने रोल में फिट होने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी.

आमिर से सलमान खान

बता दें, आमिर खान ने दंगल तो सलमान खान ने फिल्म सुल्तान में पहलवान रोल के लिए पहले वजन घटाया और फिर वजन बढ़ाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान को फिल्म सुल्तान के लिए 3 बार वजन घटाना पड़ा था. आमिर ने दंगल में असल पहलवान दिखने के लिए 28 किलो वजन बढ़ाकर खुद को 97 किलो का कर लिया था.

रणबीर कपूर से राजकुमार राव

रणबीर कपूर भी अपने रोल के लिए बहुत ही मेहनत करते हैं. रणबीर ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के लिए पहले 10 किलो वजन घटाया और फिर 18 किलो वजन बढ़ाया था. राजकुमार राव फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर हैं. वह अपनी हर फिल्म में नए-नए एक्सपेरिमेंट करते दिखते हैं. सीरीज बोस-डेड/अलाइव के लिए उन्होंने 13 किलो वजन बढ़ाया था और फिल्म ट्रैप्ड के लिए 13 किलो वजन घटाया था.

अभिषेक बच्चन से रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड के शानदार एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी कई फिल्मों में वैरायटी रोल किए हैं. वहीं, अभिषेक बच्चन ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक यू' के लिए अपना वजन बढ़ाया था. अभिषेक का फिल्म में पेट बाहर नजर आया था. फिल्म में वह एक बीमारी से ग्रस्त सिंगल फादर के रोल में थे. वहीं, रणदीप हुड्डा ने कई फिल्मों के लिए अपने शरीर के साथ खिलवाड़ किया है.

इसमें सबसे पहले फिल्म सरबजीत के लिए पहले 20 किलो वजन कम किया था और उसी साल फिल्म दो लफ्जो की कहानी के लिए 17 किलो वजन बढ़ाया था. एक वेब सीरीज में इंस्पेक्टर के रोल के लिए 18 किलो वजन घटाया. फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के लिए 32 किलो वजन कम किया.

ये भी पढे़ं :

पहले दिन कितना कमाएगी 'स्काई फोर्स' और एडवांस बुकिंग में हुई कितनी कमाई?, सेंसर बोर्ड ने पास की अक्षय कुमार की फिल्म, जानें रनटाइम - SKY FORCE BOX OFFICE DAY 1

कभी 500 रु में किया था गुजारा, आज 300 करोड़ रुपये का मालिक है ये कॉमेडियन, मिली जान से मारने की धमकी - KAPIL SHARMA NET WORTH

कब और कहां देखें 'द मेहता बॉयज'?, बोमन ईरानी के डायरेक्शन में बनी बाप-बेटे के रिश्ते पर बेस्ड फिल्म की रिलीज डेट आउट - THE MEHTA BOYS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.