Sitamarhi Viral Video: 'चली शामियाना में अबकी गोली..' गाने पर जनप्रतिनिधि ने लहराई राइफल - बैरगनिया नगर परिषद के सभापति सिंधु गुप्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ीः भारत नेपाल की सीमा पर स्थित बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों समारोह के दौरान हथियार लहराने का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बैरगनिया नगर परिषद के सभापति सिंधु गुप्ता के मुंह बोले भाई सिंदुरिया निवासी विजय गुप्ता के नतिनी के छठी समारोह में एक भोजपुरी गाने के दौरान खुलेआम हथियार का प्रदर्शन किया गया. जिसमें सभापति के पति विजय गुप्ता वार्ड पार्षद संजय सिंह और उनके पुत्र प्रभाकर कुमार उपसभापति व बैरगनिया नगर परिषद के कई सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में डांस करते दिख रहे हैं. बताया जाता है कि छठि को लेकर ये आयोजन किया गया था. इस दौरान खुलेआम हाथ में हथियार लेकर लहराया जा रहा है वही कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक के भी मौजूदगी की बात बताई जा रही है. आयोजित समारोह में महिला डांसर के साथ भोजपुरी गाने चली समियाना में अबकी बार गोली गाने पर खुलेआम हथियार का प्रमोशन किया जा रहा है, हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
TAGGED:
Viral video of sitamarhi