Rohtas News: आधा दर्जन किसानों के गेहूं के बोझे जलकर खाक, दो एकड़ में लगी फसल भी हुई स्वाहा
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के रोहतास में आग (Fire In Rohtas) लगने से करीब आधा दर्जन से अधिक किसानों के पुआल जलने के साथ 2 एकड़ के खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. वहीं आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. घटना चेनारी थाना क्षेत्र के नरेना गांव की है. स्थानीय लोगों की माने तो खेत में रखे पुआल में अचानक आग लग गई. आग लगी या लगाई गई. फिलहाल यह किसी को पता नहीं है. वहीं आग की लपटें इतनी तेज थी कि यह बढ़ती चली गई और तकरीबन 2 एकड़ खेत में लगे गेहूं की फसल को भी चपेट में ले लिया. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तबतक पुआल जलकर राख हो चुका था. पीड़ित किसान उपेन्द्र राम ने बताया कि दलकल की गाड़ी देर से पहुंची, जो पहुंचने के बाद सिर्फ अपनी उपस्थिति पूरा कर चलती बनी. किसान ने बताया कि उनलोगों का घर भी जलने से किसी तरह बच गया. पूरी घटना में 2 एकड़ में लगी फसल जलकर खाक हो गई. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया.