Patna News: 'लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव अभियुक्त नहीं और ना ही चार्जशीट में है नाम'- शक्ति यादव - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से सीबीआई के समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के मामले में बीजेपी लगातार निशाना साध रही है. इसको लेकर राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा लैंड फॉर जॉब में तेजस्वी यादव अभियुक्त नहीं है ना ही चार्जसीट में नाम है. तेजस्वी यादव सिर्फ गवाह के रूप में शामिल हैं. वो अभियुक्त नहीं हैं, गवाह तो कई लोगों को बनाया जाता है. न्यायालय ने सही समय पर सही निर्णय लिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 मार्च को तेजस्वी यादव को सीबीआई हेड क्वार्टर में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. ऐसे में सीबीआई की तरफ से कोर्ट में यह कहा गया है कि तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी नहीं होगी. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने साफ-साफ कहा कि कुछ लोग पूरे मामले को गलत ढंग से महिमामंडित करने में लगे हैं, लेकिन उन्हें पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. दरअसल सीबीआई की तरफ से अब तक 3 बार इस संबंध समन जारी किया गया है, लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव किसी न किसी कारण से सीबीआई के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं और इसके खिलाफ कल दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसका सुनवाई करते हुए आज कोर्ट ने फैसला दिया है.