Patna News: मसौढ़ी में लेजर थेरपी से मरीजों का निशुल्क इलाज, दूर होंगे घुटनों, रीड़ की हड्डी का दर्द - दक्षिण कोरिया कंपनी दूरमी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे विश्व में लाखों लोगों को नित्य थेरेपी से निशुल्क सेवा प्रदान करने वाली साउथ कोरिया की कंपनी "दूरमी" मसौढ़ी में एक शाखा का उद्घाटन किया गया है. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने उद्घाटन किया है. यह लेजर के द्वारा जटिल से जटिल रोग पर बहुत प्रभावी तरीके से काम करता है. मसौढ़ी में निशुल्क रूप से जरूरतमंद मरीजों को सेवा देने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी दूरमी लेजर के टेक्निक से जटिल से जटिल है दर्द निवारक टेक्निक से इलाज करती है. लेजर रे के माध्यम से शरीर के अंदर सभी ब्लड, केसर, शरीर के सभी दर्द, घुटनों का दर्द, कमर का दर्द, रीड की हड्डी का दर्द, वगैरह तमाम दर्द को निवारण करती हैं. कंपनी के सीएमडी चैतन्य चेतन जेना ने बताया कि यह एक फिजियोथैरेपी में एक टेक्निक है जो दक्षिण कोरिया की कंपनी 'दुरमी' है जो पूरे विश्व में यह अपनी लेजर विधि से रोगों का इलाज करते हैं. वह भी निशुल्क रूप में फ्री में इलाज किया जाता है. हर तरह के बीमारियों पर यह काम किया जाता है लेजर टेक्निक शरीर के अंदर विभिन्न तरह के रोगों को पकड़ता है कैंसर में भी और बहुत ही प्रभावी होता है शुगर जैसी बीमारियों को भी कंट्रोल करता है.