Patna News: शेखर सुमन ने ईयर सॉल्यूशन सेंटर का किया उद्घाटन, बच्चों को दिया गया मुफ्त श्रवण यंत्र - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18069956-thumbnail-16x9-pic.jpg)
पटनाः ईयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने पंचशील प्लाजा बोरिंग रोड में एक अत्याधुनिक हियरिंग एड क्लीनिक लॉन्च किया. प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे, इस मौके पर अविनाश पवार और एमडी ने शेखर सुमन के साथ उन वंचित बच्चों को मुफ्त श्रवण यंत्र वितरित किया, जो सावधानीपूर्वक जांच के क्रम में योग्य पाए गए. इन बच्चों को न केवल हियरिंग एड मुहैया कराया जाएगा बल्कि जरूरत पड़ने पर उन्हें भविष्य में सहयोग भी दिया जाएगा, जिसका वे पटना क्लिनिक में आराम से लाभ उठा सकते हैं. यह 24 प्रमुख शहरों में व्यापक रूप से मौजूद है (पटना 25वां है), हर साल 60 से अधिक पेशेवर ऑडियोलॉजिस्ट की अपनी टीम के माध्यम से 1,20,000 से अधिक रोगियों को संभालता है, जो सर्वोत्तम संभव रोगी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध हैं. मौके पर मौजूद शेखर सुमन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पटना में 25 वां क्लीनिक है, जो बिहार में अवेर्नेस भी करेगा और उन जरूरतमंद लोगों को हर वह किट भी मुहैया कराएगा, जिससे कि वह अपनी जिंदगी से निराश ना हो. उन्होंने कहा कि दुनिया में जीने वाले सभी लोगों को एक दूसरे के दुख दर्द को समझना चाहिए और उनके हित में कदम उठाना चाहिए. बहुत सारे लोगों को पैसे की तंगी भी होती है लेकिन कुछ ऐसी सामाजिक लोग हैं जो उनको मदद करते हैं.