Chapra News: फर्नीचर की दुकान पर पलटा बालू लदा ओवरलोड ट्रक, लाखों का सामान बर्बाद - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: बिहार के छपरा में रफ्तार के कहर का नजारा आज फिर एक बार देखने को मिला. यहां एक बालू लदा ओवरलोड ट्रक फर्नीचर दुकान के ऊपर पलट गया. इससे फर्नीचर दुकानदार को लाखों की क्षति हुई है. उसके दुकान में रखे कई फर्नीचर, अलमारी और अन्य कई सामान बालू लदे ट्रक के नीचे दबकर टूट गए. इस घटना में ट्रक का ड्राइवर और खलासी भी घायल हो गया. दोनों का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. यह घटना गरखा थाना क्षेत्र के गरखा चिरांद मुख्य मार्ग पर जानकी नगर बाजार के पास हुई. यहां एक अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदा ट्रक दुकान के ऊपर ही पलट गया. इस दुर्घटना में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, लेकिन यह ट्रक जिस दुकान पर पलटी है वह फर्नीचर और आलमारी की दुकान है. उसमें काफी मात्रा में रखे गोदरेज की अलमारी व फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए है. स्थानीय लोगों में इस बात की नाराजगी है की स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण ओवरलोडड बालू लदे ट्रक काफी अनियंत्रित गति से चलते हैं.