विश्व मानवाधिकार दिवस पर अशोक ने अपनी कला से जरिए दिया संदेश, रेत पर बनाई आकर्षक कलाकृति - ETV Bharat News

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 5:14 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में मानवाधिकार दिवस पर रेत पर सैंड आर्टिस्ट अशोक ने आकर्षक कलाकृति बनाई. इसके साथ ही सैंड आर्टिस्ट अशोक अपने सैंड आर्ट के जरिए मानवाधिकार दिवस का लोगों को सकारात्मक संदेश दिया. अशोक के सैंड आर्ट की प्रसिद्धि काफी दूर-दूर तक फैली हुई है. मानवाधिकार दिवस के मौके पर बनाए गए उनने कलाकृति की लोगों ने काफी प्रशंसा की. छपरा के इस सैंड आर्टिस्ट को बिहार का सुदर्शन पटनायक कहा जाता है. अशोक अपने हाथ के हुनर से काफी अच्छी अच्छी कलाकृति का निर्माण करते है. महापुरुषों की जयंती पर उनकी आकर्षक कलाकृति बनाने के लिए वे काफी मशहूर हैं. किसी भी विशेष अवसर पर वे सैंड आर्ट के जरिए काफी उस मौके या विशेष दिन को लेकर खास संदेश देते हैं. उनकी उत्कृष्ट कलाकारी देखते बनती है. इसी कड़ी में अशोक ने अपने सैंड आर्ट के माध्यम से विश्व मानव अधिकार दिवस पर आकर्षक कलाकृति बनाई है. इसको लोगों ने काफी सराहा है. वे अपने सह कलाकार सोनू कुमार, आदित्य कुमार, कौशल कुमार के सहयोग से घंटों की मेहनत की बाद कलाकृति को मूर्त रूप दिया. गौरतलब है कि अशोक बिहार के पहले ऐसे आर्टिस्ट हैं, जो बचपन से बालू से कलाकारी कर कलाकृति बनाते है. पहले वे शौकिया तौर पर बालू से कलाकृतियां बनाते थे. बाद में समय के साथ साथ एक मंझे हुए कलाकार के रूप में स्थापित हो चुके है.

ये भी पढ़ें : Chapra News: बिहार के 'सुदर्शन पटनायक' ने सरयू नदी किनारे बनाई हनुमान की आकर्षक कलाकृति

ये भी पढ़ें : Chapra News: सैंड आर्टिस्ट अशोक ने बालू पर अल्लू अर्जुन का चित्र उकेर कर दी जन्मदिन की बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.