MP Manoj Jha On ED Action: 'जिस तरह ED ने कार्रवाई की वो पूरी तरह गलत है, मानवता शर्मशार हुई'- मनोज झा - राजद सांसद मनोज झा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 11, 2023, 1:35 PM IST

पटनाः राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लालू यादव की बेटियों और रिशतेदारों पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से छोटे-छोटे बच्चों को घंटों बैठाया रखा गया हमारे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बीवी गर्भवती है और उन्हें भी एक जगह बैठाकर पूछताछ की गई. उनका बीपी बढ़ता रहा और जांच चलती रही. यह कहीं से भी उचित नहीं है और जिस तरह की कार्रवाई लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई कर रही है, वो मानवता को शर्मसार करने का काम केंद्र में बैठे हुई सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग जांच एजेंसी के दुरुपयोग की बात करते हैं और इतना केंद्र सरकार करेगा ऐसा हम लोग सोचे भी नहीं थे. उन्होंने कहा कि लालू यादव स्वयं बीमार हैं और उनके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं, ऐसे हालात में अगर ईडी पूछताछ कर रही है यह कहां तक उचित है वह देश की जनता देख रही है. जिस तरफ से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके परिवार के साथ सलूक किया गया है वह कहीं से भी उचित नहीं है उन्होंने कहा कि वर्ष 2008-2009 का केस है और उसको लेकर अभी जांच की जा रही है. जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा उस समय में किया जा रहा है जबकि परिवार के ज्यादातर लोग बिमारी से जूझ रहे हैं और खासकर तेजस्वी जी को पत्नी प्रेगनेंट है और अस्पताल में भर्ती होने की नौबत है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.