Patna News: 'वैश्य समाज एकजुट रहेंगे तो राजनीतिक दायरा बढ़ेगा' बिहार विधान परिषद सभागार परिचर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 8, 2023, 8:03 PM IST
पटना: बिहार के पटना में बिहार विधान परिषद सभागार में रविवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के विकास में वैश्य समाज की भूमिका पर चर्चा हुई. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष समीर महासेठ, राजस्व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता, बिहार विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर र्कायक्रम का उद्घाटन किया गया. पीके चौधरी द्वारा लिखित वैश्य समाज की भूमिका पर किताब का लोकार्पण भी किया गया. बिहार विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पूरे देश में वैसे समाज की एक बड़ी भूमिका रही है. राजनीतिक क्षेत्र हो या समाज के उत्थान का काम हो हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए है. वैश्य समाज देश और प्रदेश का बड़ा वर्ग है. उन्होंने कहा कि आज की इस बैठक में समाजिक धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर रहे लालू प्रसाद यादव तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सरकार चल रहा है. इस सरकार से वैश्य समाज की भला होगी, उन्नति होगी और राजनीतिक भागीदारी भी बढ़ेगी. इस दौरान काफी संख्या में अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः वैश्य को कमजोर न समझे, सरकार बनाना जानती है तो बिगड़ाना भी जानती है- विक्रम साह