Patna News: 'किऊल से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक तीसरी और चौथी रेल लाइन बनेंगी'.. रामकृपाल यादव - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 13, 2023, 7:26 PM IST
पटनाः बिहार के किऊल जंक्शन से लेकर पटना जंक्शन होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण होगा. इसकी जानकारी पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (Pataliputra MP Ramkripal Yadav) ने दानापुर डीआरएम कार्यालय में दी. बुधवार को डीआरएम कार्यालय में इसको लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी व एडीआरएम आधार राज भी मौजूद रहे. सांसद ने बताया कि इसके लिए 8 करोड़ रुपए का सर्वे कार्य की स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही सर्वे कर लिया जाएगा. दानापुर रेल मंडल के अमृत महोत्सव के तहत बनने वाले 15 स्टेशनों के कार्य का भी टेंडर हो चुका है. दानापुर मंडल अंतर्गत सदीसोपुर, कुर्जी मोहम्मदपुर, गोंपुरा एवं जटडुमरी स्टेशन में गुड्स शेड का निर्माण किया जाएगा. सदीसोपुर में गुड्स सेड से निकालने वाली मालगाड़ी सीधे नेउरा स्टेशन से होते हुए पटना जंक्शन गए बिना ही निकल जाएगी. उत्तर बिहार के लिए भी ट्रेन सुगमता से आ जा सकेगी. दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि दानापुर स्टेशन को दानापुर गुड्स सेड को पैसेंजर टर्मिनस रूप में विकसित किया जाएगा. तेजस वंदे भारत के साथ अन्य रेकों को मशीनों के द्वारा रख रखाव की भी व्यवस्था दानापुर और पाटलिपुत्र टर्मिनल पर किया जाएगा.