Purnea News: राम नवमी पर निकाली शोभा यात्रा, जय श्रीराम के नारे से गूंजा शहर - पूर्णिया में भव्य जुलूस
🎬 Watch Now: Feature Video
राम नवमी के अवसर पर पूर्णिया में आज शोभायात्रा (Procession taken out on Ram Navami in Purnea ) निकाली गई. इस शोभायात्रा में लाखों की संख्या में राम भक्त दिखे. शोभायात्रा में पूर्णिया प्रशासन पुलिस सुस्त और दुरुस्त दिखी आकर्षण का केंद्र शोभायात्रा में घोड़े पर सवार राम भक्त डीजे पर राम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे के साथ साथ थिरकते दिखे. पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए. पूर्णिया के मधुबनी दुर्गा स्थान से निकलने वाली शोभायात्रा में लाखों की संख्या में राम भक्त उपस्थित थे. शोभा यात्रा पूर्णिया के दुर्गा स्थान से निकलती है और सिपाही टोला, आरएन साव चौक, भट्टा बाजार होते हुए लाइन बाजार की ओर जाती है. लाइन बाजार में दूसरे संप्रदाय का धार्मिक स्थल होने रहने की वजह से प्रशासन चुस्त दुरुस्त था. राम भक्त जहां घोड़े पर सवार थे वहीं डीजे पर जय श्रीराम के नारे के साथ लोग झूमते रहे.