Lakhisarai News: DM अमरेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी को राष्ट्रपति पुरस्कार, जिले में भव्य स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीसरायः बिहार के लखीसराय डीएम अमरेन्द्र कुमार (Lakhisarai DM Amarendra Kumar), एडीएम सुधांशु शेखर और डीसीएलआर शीतू शर्मा को भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिला. इसके उपलक्ष्य में जिले में अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया. विभाग के अधिकारियों ने गाजे बाजे के साथ फुलों की वर्षा की. ज्ञात हो कि पुरस्कार राजस्व एवं भुमि सुधार में लखीसराय का अच्छा कार्य करने के बाद विभागीय प्रस्तावित पत्रों के आलोक में राष्ट्रपति ने 18 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में दिया. इस संबध में लखीसराय के जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार से खात बातचीत में उन्होंने बताया कि यह सम्मान लखीसराय के लिए है. जले में जहां राजस्व एवं भुमि सुधार में विकास कार्य करने के बाद एडीएम और भुमि सुधार पदाधिकारी को सम्मानित का मौका मिला है. इससे यह संदेश जाएगा कि बेहतर कार्य को प्राथमिकता दें, ताकि ऐसे ही सम्मान सबको मिले. इस दौरान जिले के अधिकारियों ने सभी को बुके देकर स्वागत किया.