Bageshwar Baba: 13 मई से शुरू होगा बाबा का कार्यक्रम, सीएम सहित कई नेता होंगे आमंत्रित - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 13 मई को कार्यक्रम है. श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन के सदस्य अरविंद ठाकुर ने बताया कि बाबा के आगमन को लेकर तरेत पाली मठ के पास में तैयारी की जा रही है. 12 मई को जल भरी होगा व 13 तारीख को हनुमत कथा का आयोजन होगा. इसके लिए बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों से लोगों के आने की सूचना है. तरेत गांव के साथ साथ आसपास के तमाम गांव वासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. जो लोग जी बागेश्वर बाबा की बारे में बयान दे रहे हैं, उन लोगों की अपनी-अपनी सोच है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ सभी नेताओं को आमंत्रण दे रहे हैं. पर्सनली मिलकर भी निमंत्रण दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन से भीड़ पर काबू पाना मुश्किल है, इसलिए एक हजार वालंटियर जो कि राम भक्त हैं, उनके द्वारा बाबा की सुरक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव तो खुद भक्त हैं. उनको भी निमंत्रण है कि बागेश्वर बाबा के दरबार में पहुंचे और कथा सुने.