Baba Bageshwar के पटना आने से पहले ही उफान पर राजनीति, तेज प्रताप ने कहा- विरोध करूंगा, अश्विनी चौबे बोले- हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : हमेशा अपने बयानों और कामों से सुर्खियों में रहने वाले बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से सुर्खियों में है. वो पाटलिपुत्र की धरती पर प्रवचन करने आ रहे हैं उससे पहले ही सम्राट अशोक की धरती राजनीति के हिचकोले खाने लगी है. जी हां, लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि अगर वे हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने आ रहे हैं तो तो मैं उनका विरोध करूंगा. तेज प्रताप को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का भी साथ मिला. जगदानंद सिंह ने कहा कि, आश्चर्य की बात है कि ऐसे बाबा जेल में क्यों नहीं गए हैं. न्यूटन का तीसरा नियम है, प्रत्येक क्रिया के विपरीत और बराबर प्रतिक्रिया होती है. आरजेडी ने वार किया तो बीजेपी ने करारा जवाब दिया. बीजेपी के फायर ब्रांड सांसद और केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मोर्चा संभाला. अश्विनी चौबे ने चैलेंज देकर यहां तक कह दिया कि अगर हिम्मत है तो रोक कर दिखाएं. मतलब मामले पर आने वाले दिनों में राजनीति तय है. बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक कथा होने जा रहा है. इस दौरान वे दरबार भी लगाएंगे.