PM Vishwakarma Scheme पर राजनीति, JDU ने कहा -'15000 में ही पूरा मार्केटिंग कर रहे हैं, नीतीश कुमार से कुछ सीखिये'
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई. बीजेपी नेताओं ने इस मौके पर पटना में कार्यक्रम का आयोजन किया. लेकिन, इस पर सियासत शुरू हो गयी है. पीएम विश्वकर्म योजना को लेकर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा प्रधानमंत्री का जन्मदिन है, चुनाव को 6 महीना बचा है. तब यह विश्वकर्म योजना चला रहे हैं. जन्मदिन तो सबका मनता है और प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन पर 15000 का औजार दे रहे हैं. नीरज ने कहा भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीखना चाहिए. बिहार में 2011 में ही नीतीश कुमार ने श्रमिक योयना शुरू की थी. बिहार में ही नहीं विदेशों में भी औजार खरीदने पर मदद की जाती है. इसके अलावा उनको बेटी की शादी में भी मदद की जाती है. यह 15000 में ही पूरा मार्केटिंग कर रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना में विश्वकर्मा भाई बहनों को 3 लाख तक बिना गारंटी ऋण मिलेगा. 15000 तक का टूल किट दिया जाएगा. स्किल अपग्रेडेशन के लिए ट्रेनिंग और 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी दी जाएगी.