हैदराबाद: साल 2024 खत्म होने वाला है. इस साल भारतीय सिनेमा में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस साल की कुछ खास फिल्मों में दमदार कैमियो भी नजर आए. ये वे दमदार कैमियो थे, जिनकी भनक किसी को भी नहीं थी. इन दमदार कैमियो ने बड़े पर्दे पर आकर ऑडियंस को हैरान कर दिया था. तो चलिए साल की शुरुआत से लेकर अंत तक की फिल्मों दमदार कैमियो पर एक नजर डालते हैं.
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का कैमियो
इस साल मूवी लवर्स के लिए दिवाली धमाकेदार रही. इस साल दिवाली के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जिनमें से एक कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' और दूसरी रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' थी. दोनों फिल्मों ने लगभग एक महीने तक ताबड़तोड़ कमाई की. जहां भूल भुलैया 3 में जवान के किरदार का कैमियो के तौर पर दिखाया गया, वहीं अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के कैमियो ने ऑडियंस को सरप्राइज कर दिया था. रोहित शेट्टी की फिल्म में सलमान 'चुलबुल सिंघम' के किरदार में नजर आए थे. सलमान का कैमियो का इस्तेमाल फिल्म के आखिरी में किया गया था.
Salman Khan in Singham Again 🤡
— Aman Verma (@cinebaap_yt) December 9, 2024
Salman Khan in Baby John 🔥
see the difference pic.twitter.com/lYkGecFDjq
'स्त्री 2' कैमियो
श्रद्धा कपूर और राजकुमार की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' में तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार कैमियो की भूमिका में नजर आए थे. हालांकि तमन्ना भाटिया का नाम पहले ही सामने आ चुका था. लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो देख ऑडियंस की आंखे खुली की खुली रह गई थी. फिल्म में खिलाड़ी कुमार की एंट्री किसी सरप्राइजिंग कैमियो से कम नहीं था.
I think #AkshayKumar deserves credit for the movie #Stree2.His role in the movie is stronger and more entertaining than in #KhelKhelMain finally, Akshay Kumar will get a hit. and I hope it joins the 300 crore club." #Stree2Review pic.twitter.com/tS0SkH42Zr
— Sandeep Pathak⛳ (@iPandit_Pathak) August 14, 2024
'कल्कि 2898 एडी' कैमियो
'कल्कि 2898 एडी' में जिस सेलिब्रिटी ने अपने कैमियो से ऑडियंस को सरप्राइज किया, वो नाम है- आरआरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली. जी हां, दर्शकों को यह बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि फिल्म में एसएस राजामौली कैमियो की भूमिका निभाते नजर आएंगे. रिलीज के पहले दिन ही फिल्म से राजामौली का एक्शन सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. ऑडियंस को फिल्म का ये कैमियो रोल काफी पसंद आया था. हालांकि फिल्म में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर भी कैमियो की भूमिका में नजर आए थे. लेकिन एसएस राजामौली का कैमियो ने ऑडियंस को ज्यादा सरप्राइज दे गया.
Favourite cameo in #Kalki? pic.twitter.com/w8y7MsRAET
— Southwood (@Southwoodoffl) August 22, 2024
बैड न्यूज कैमियो
आनंद तिवारी की डायरेक्ट की गई विक्की कौशल तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज में अनन्या पांडे एक स्पेशल कैमियो में नजर आई थी. कॉमेडी-ड्रामा में अनन्या ने एक सेलिब्रिटी का किरदार निभाया था. उनकी भूमिका ने फिल्म में ग्लैमरस का तड़का लगाने का काम किया था.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कैमियो
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में जाह्नवी कपूर का कैमियो ने फिल्म में एक नया मोड़ लाने का काम किया. उनके कैमियो ने ऑडियंस को चौंका दिया था. जाह्नवी कपूर क्लाइमेक्स सीन में एक सरप्राइज एंट्री करती हैं. साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी में वह रोबोटिक्स कंपनी में एक नए स्टॉफ के रूप में अचानक से सामने आती हैं.
Janhvi Kapoor in Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya 🤍✨ pic.twitter.com/5kcbJmww05
— 𝐍𝐆𝐊11 𝕏 (@YoursNGK11) March 23, 2024
बेबी जॉन
साल का सबसे सरप्राइजिंग कैमियो वरुण धवन की बेबी जॉन में होने वाला है बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है जिसमें सलमान खान का कैमियो होने जा रहा है. बेबी जॉन के ट्रेलर में भाईजान की झलक ने सबको सरप्राइज कर दिया.